Events and Activities Details
Event image

Orientation Program - My Bharat Portal 04/10/2025


Posted on 04/10/2025

ताऊ देवीलाल राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मुरथल में 4 अक्टूबर 2025 को प्राचार्या डॉक्टर सीमा ठाकरान जी की अध्यक्षता में एक orientation program का आयोजन किया गया जिसमें 1) छात्राओं को क्विज प्रतियोगिता, विकसित भारत युवा नेता संवाद (VBYLD) के तहत MyBharat पोर्टल पर उपलब्धता की जानकारी दी गई। 2) जिन छात्राओं के पास मोबाइल फ़ोन उपलब्ध था, उनको इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आवेदन करवाया गया। 3) जिन छात्राओं ने mybharatportal पर पंजीकरण नहीं किया था, उनको रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। 4) यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र, सोनीपत के सहयोग से किया गया। 5) यह कार्यक्रम smart class room (GIS LAB) में आयोजित किया गया ताकि छात्राओं को विकसित भारत के quiz compitition का live demo दिया जा सके।