Events and Activities Details |
Nationwide Voluntary Labour Donation Programme - "One Day, One Hour, Together"
Posted on 25/09/2025
ताऊ देवीलाल राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर सीमा ठाकरान जी की अध्यक्षता में महाविद्यालय प्रांगण में 25 से 27 सितंबर 2025 के बीच एक राष्ट्रव्यापी स्वैच्छिक श्रमदान कार्यक्रम- "एक दिन, एक घंटा ,एक साथ" आरंभ किया। कार्यक्रम का संयोजन"स्वच्छता एवं सौंदर्यकरण समिति" की प्रभारी सुश्री संगीता द्वारा किया गया। प्राचार्या महोदया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहां कि यह सिर्फ़ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि देश को स्वच्छ, स्वस्थ और जिम्मेदार नागरिकों से परिपूर्ण करने का एक राष्ट्रीय संकल्प है। हर साल 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाने वाला यह अभियान स्वच्छता ही सेवा के विचार को व्यवहार में बदलने का माध्यम है। सेवा पखवाड़ा 2025 में इस भाव को और मजबूती मिली है क्योंकि यह वर्ष भारत की आज़ादी के अमृत महोत्सव और पीएम के 75वें जन्मदिन से जुड़ा है। कार्यक्रम संयोजिका संगीता, भूगोल विभाग ने बताया कि इस कार्यक्रम की थीम “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” — स्वच्छता को आचरण और संस्कार बनाना हैं। इस अभियान की अवधि: 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) तक रहेंगी और इसका मुख्य फोकस: स्वच्छता ड्राइव, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर, दिव्यांग-सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं की जागरूकता पर होगा। इस श्रमदान कार्यक्रम में सभी छात्राओं के साथ सभी शिक्षक और गैर शिक्षक गणों ने भी बढ़कर चढ़कर योगदान दिया। प्राचार्या महोदया ने हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय से एक स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली भी रवाना की जिसका उद्देश्य लोगों को उनके दैनिक कार्यों में से कुछ घंटे निकाल कर भारत में स्वच्छता संबंधी कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना रहा। प्राचार्या महोदया ने सभी गैर शिक्षक गण को महाविद्यालय में सफ़ाई व्यवस्था बनाएं रखने के लिए धन्यवाद किया और इसके साथ ही इस अभियान को सफ़ल बनाने के लिए सभी छात्राओं को भी प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन प्राचार्या द्वारा पौधों को पानी देकर किया गया।
|